Address: Pipri road near idea tover chaubepur Kanpur Nagar | Website: www.consumercompaints.in |
सर मेरा नाम अभिषेक बाल्मीकि स/o अवधेश कुमार जिला कानपुर तहसील बिल्हौर पोस्ट चौबेपुर
सिर हमारे यहां का लेखपाल जिनका नाम सुनील वर्मा है।
सिर हमारे पास १० बिशह जमीन है जो की सरकार ने खेती करने के लिए दिया गया है।
हमारे पास इसके अलावा कोई और जमीन नहीं है।
हमारे जमीन के बगल में बंसीलाल के खेत होने कि वजह से वो हमारे जमीन पर अपना कब्ज़ा करना चाहता है ।
सिर मैंने तहसील जा कर एसडीएम साहिबा को एप्लिकेशन दी थी जिसके आधार पर मैडम ने लेखपाल को आदेश दिए थे कि जल्द से जल्द वो मेरी जमीन को नाप कर मुझे कब्ज़ा दे लेकिन लेखपाल १०००० हजार रुपयों की मांग कर रहा है।
मैंने सुनील वर्मा से बहोत प्रार्थना कि लेकिन वो बिना पैसों के कोई काम नहीं कर रहे है सिर में एक गरीब आदमी हूं ।ये जानने के बाद भी लेखपाल हमारा शोषण कर रहा है सर आप से मेरी प्रार्थना है कि जल्द से जल्द लेखपाल पर उचित कार्रवाई की जाए और मेरी जमीन पर मेरा कब्ज़ा कराया जाए आपकी महान दया होगी 🙏🙏🙏।।। Was this information helpful? |
Post your Comment