Address: नेहरू नगर दिबियापुर औरैया जिला औरैया |
Shriman Ji
निवेदन है कि दिनांक 5 फरवरी 2022 को मेरे वाहन यूपी 79 एच 0 715 का चालान ट्रैफिक पुलिस औरैया द्वारा किया गया उपरोक्त चालान में फोटो में जो वाहन प्रदर्शित हो रहा है वह मेरा नहीं है मेरा वाहन बजाज डिस्कवर है जबकि उपरोक्त वाहन के चालान में फोटो में दिखाई देने वाला वाहन किसी और मॉडल का है मेरे वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लगी हुई है जिस के संबंध में मैंने 11 फरवरी 2022 को सीओ सिटी श्री सुरेंद्र नाथ यादव जी को लिखित में एक शिकायत थी प्रार्थना पत्र दिया था तथा उनके द्वारा कहां गया कि आपका चालान गलत है यह आपके गाड़ी नंबर से हटा दिया जाएगा लेकिन आज तक मेरा चालान ऑनलाइन देखने पर शो कर रहा है श्रीमान जी से निवेदन है की उपरोक्त वाहन का चालान चेक करके मेरे गाड़ी नंबर पर से हटाने का कष्ट करें श्रीमान जी की महान दया होगी धन्यवाद।
Was this information helpful? |
Post your Comment