Address: Rampur, Uttar Pradesh, 244925 |
Website: www.upsssc.gov.in |
UPSSSC
Dear Sir/Madam,
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेंवा चयन आयोग लखनऊ
विषय -
निवेदन इस प्रकार हैं कि सर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेंवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोंजित कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोंगिता परीक्षा 2016 की टाईपिग टेस्ट का आयोजन 11 जुलाई से 31 अगस्त तक चल रहा हैं। सर मेरी टाईंपिग टेस्ट 12 जुलाई को सुबह की मिटिंग में थी। जिसमें दो टाईपिग (हिंदी और अग्रेजी) दोनो में टाईपिग करनी थीं। मैंने अग्रेजी की टाईपिग तो पास कर दी थी। परन्तु जब हिंदी की टाईपिंग की बारी आयी तो मैंने हिंदी में Mangal Hindi Remington ( CBI ) Font को चुना और टाईपिंग करने लगा था। सर मैंने जैसे ही हिंदी की टाईपिंग करनी शुरू की तो वह Font शब्द जैसे ( रहस्य, अर्थात, अंधविश्वास, ) में गलती करने लगा तथा साथ ही कुछ और भी शब्द थे, जो गलत छाप रहा था। मैंने वहाँ पर खड़े कम्प्युटर निरीक्षक से इसकी शिकायत की यह Font सही शब्द को गलत शब्द के रूप में छाप रहा हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अब तुम्हारा Time शुरू हो गया है। अब हम कुछ नहीं कर सकते हैं । जिसकी वजह से मेरी Hindi की टाईपिग (टाईपिग स्पीड़ 25) नहीं निकल पायी और मैं हिंदी की टाईपिग में Fail हो गया हूँ । सर मैं आप को बताना चाहता हूँ कि दोपहर की मिटिंग में भी हिंदी की टाईपिन करने में विद्यार्थीं को यही समस्या का सामना करना पडा। जिससे कुछ लड़के ने आपत्ति जताते हुए हिंदी की टाईपिंग करने से मना कर दिया। जिसके बाद कम्प्युटर निरीक्षक ने ( राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला विश्व बैंक, अलिगंज निकट नीरा नसिग होम लखनऊ जिसमें टाईपिग चल रही थी। ) उन लडकों से एक प्रार्थना पत्र लिखवाया और नयी तारीख आयोग के माध्यम से देने का विश्वास दिलाया ।
सर मैं आप से पूछना चाहता हूँ कि जब उन विद्यार्थीओं को नयी तारीख दी जा रही हैं। तो हमें क्यों नही दी जा रही हैं। क्योंकि हिंदी का font तो हमारा भी खराब था । खराब Font होने के बाबजूद हमने हिंदी की टाईपिग की जिसके इसके फलस्वरूप हम फेल हो गये। वे बता रहे हैं कि जिस विद्यार्थीओं ने टाईपिंग पूरी कम्पलीट कर ली हो (font खराब होने के बाबजूद) उन्हें टाईपिग के लिये द्वारा मौका नही दिया जायेंगा। यह कैसा इन्साफ हैं सर क्योंकि गलती कम्प्यूटर निरीक्षक की और भूकतना पड रहा हैं हमें सर मैं आप से गुजारिस करता हूँ । कि हमें एक बार हिंदी की टाईपिग के लिये एक और मौका दिया जायें।जिससे कि हमारी मेहनत बकार न जाये। सर मैंने टाईपिग के लिये दिन रात महनत की हैं।
सर मैं आप से निवेदन करता हूँ कि जब उन विद्यार्थीओं को हिंदी की टाईपिग के लिये नयी तारीक दी जा रही हैं। तो हमें भी हिंदी की टाईपिग करने के लिये नयी तारीक मिलनी चाहिऐ। केवल जिन्होने अग्रेजी की टाईपिग पास कर ली हो। जिनका font CBI/Gail खराब था।
सर मैं आप से गुजारिस करता हूँ कि हमे एक बार हिंदी की टाईपिंग के लिये हमारे बारे मैं कुछ विचार करे । ताकि हमारा आने वाला भविष्य खराब होने से बच जायें।
सर मैं यह शिकायत बहुत ही विन्रम भाव से आपके पास भेज रहा हूँ जिससे कि आप मुझे हिंदी की टाईपिंग करने के लिये नयी तारीख दिलवा सकेगें।
सर मैं आपका सह हृदय पूर्वक अभारी रहूगा। आपकी अति कृपा होगी । धन्यवाद सर
नाम अर्जेश कुमार s/o श्री जयराम सिंह
ग्राम चन्दुपूरा सीकमपुर पो० रामनगर लतीफपुर त० टाण्डा
जिला रामपुर उत्तर प्रदेश पिन कोड़ 244925
mob no. [protected] [protected]
email id - [protected]@gmail.com
Registration No: [protected]
Roll Number – 00007919
Center Code & Name :002-GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE ( राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षणसंस्थान )महिला विश्व बैंक, अलिगंज ( निकट नीरा नसिग होम ) लखनऊ
इस संदेश पर बहुत ही आशा हैं कि हमारे बारे में कुछ अच्छा ही हो । धन्यवाद सर
Was this information helpful?