Address: सर्वोदय नगर कानपुर R.T.O Office. |
सेवा में,
आदरणीय महोदय,
विषय:- सन 2015 को, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर परिवहन विभाग द्वारा स्मार्ट कार्ड लाइसेंस बदलते समय मेरे ड्राइविंग लाइसेंस में कई गलतियां की थी, जिसका सुधार कराने के लिए मैं पिछले 7 सलों से सभी दस्तावेजों के साथ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग कानपुर के चक्कर लगा रहा हूँ लेकिन आज तक सुधार नही हुआ, इसी कारण 2016 में कंपनी ने मुझे नौकरी से निकाल दिया था उसके बाद से आज तक मैं बेरोजगार हूं। उल्टा इस सुधार के लिए मुझसे वहाँ के कुछ कर्मचारियों द्वारा मोटी रकम की मांग की जा रही है। जिसे दे पाने में मै असमर्थ हूं।
निवेदन है कि:- मेरा नाम शक़ील अहमद पुत्र स्व अब्दुल लतीफ़ निवासी 117/3, जुही लाल कालोनी, कानपुर नगर-208014 है।
महोदय दिनांक 23/06/1988 को परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश कानपुर नगर ने मुझे एक ड्राइविंग लाइसेंस MMV(PE Only) ज़ारी किया था जिसका नम्बर S-9549/KP/88 था।
दिनांक 11/01/1993 को उसी लाइसेंस पे मैने ट्रेनिंग और फ़ीस देकर HGV & HPMV जुड़वाया था।
दिनांक 23/06/2009 में उसी लाइसेंस का नंबर विभाग द्वारा बदला गया जो इस प्रकार था UP7812/005359 था।
दिनांक 23/06/2015 को परिवहन विभाग द्वारा स्मार्ट कार्ड लाइसेंस में बदलते समय की हुई गलतियां निम्नलिखित थी।
No.1 जन्मतिथि 12/04/1969 से बदलकर 12/04/1968 कर दिया।
No.2 MMV(PE only) को नही लिखा, मिटा दिया।
No.3 HPMV को नही लिखा मिटा दिया।
महोदय परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस पे सिर्फ़ TRANS लिखा गया और TRANS ज़ारी डेट 23/06/1988 लिख दिया गया जबकि TRANS दिनांक 11/01/93 को ज़ारी हुआ था।
महोदय स्मार्ट कार्ड लाइसेंस के नाम पर परिवहन विभाग द्वारा मुझे सिर्फ़ TRANS और लाइसेंस का नया नम्बर जो इस प्रकार था:- UP78 [protected] दिया गया था।
आदरणीय महोदय उस दिन से आजतक बेरोजगार होते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग कानपुर के चक्कर लगा लगा कर थक गया हूं। लेकिन विभाग अपनी ग़लती मानने को तैयार नही है जबकि मेरे पास सभी बात के पुख्ता दस्तावेज हैं, लेकिन रिश्वत देने के लिए मोटी रकम नही है।
अतः श्री मान जी से विनम्र निवेदन है कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग कानपुर को आदेश दे कि उनके द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस पे की गई गलतियों को जल्द से जल्द सुधारे अन्यथा बेरोजगारी के कारण मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
मेरे आत्महत्या करने के बाद मेरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग कानपुर की होगी।
धन्यवाद
प्रार्थी
शक़ील अहमद
117/3, जुही लाल कालोनी, कानपुर नगर।
उत्तर प्रदेश-208014
Was this information helpful?
Post your Comment