Address: Vastu vihar, Baijnathpur, Saharsa |
सेवा में
सहायक विद्युत अभियंता
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सौरबाजार, सहरसा
विषय: वास्तु विहार बैजनाथपुर में विद्युत खंभा लगाने के संबंध में
प्रसंग: भवदीय पत्रांक 90 दिनांक 25.8.21
महाशय,
उपर्युक्त प्रसंगालोक में कहना है कि आपके द्वारा वास्तु विहार बैजनाथपुर में विद्युत खंभा एवं तार लगाने के लिए बिहार विद्युत आपूर्ति कोड 2007 का उल्लेख करते हुए सभी कार्य के लिए वास्तु विहार प्रबंधन को जवाबदेह बनाया गया है।
उक्त विषयक आलोक में स्पष्ट होना चाहते हैं कि
1. क्या वास्तु विहार बैजनाथपुर परिसर के मुख्य मार्ग में इसी नियम के तहत विद्युत खंभा एवं सभी मकान में में विद्युत तार लगाया गया है?
2. यदि हां। तो कावेरी-15 में विद्युत तार लगाने के लिए थाना चौक सहरसा विद्युत कार्यालय से लेकर JE, सौर बाजार कार्यालय तक चक्कर लगाते लगाते जूते धिस गया। ओनलाइन आवेदन को जबतक भेरीफाइड नहीं किया गया जबतक कि मीटर रीडर के माध्यम से सेवा शूल्क नहीं दिया गया।
सभी मकान में मीटर के साथ पाइप, पोल से मकान तक तार तथा एक एम सी बी दिया गया जबकि उक्त मकान में मीटर के अलावा कुछ नहीं लगाया गया।
हद तो तब हुआ जबकि उक्त सभी सामग्री के क़ीमत के रूप में प्रथम बील में रुपए जोड़ कर भेजा गया।
इसकी शिकायत की बात कहने पर धमकाया जाता है।
3. JE के समक्ष वास्तु विहार प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना था कि सभी मकान में बीजली विभाग द्वारा तार लगाया गया तथा बील का भुगतान बिजली विभाग लेता है तो बिजली विभाग ही शाखा रोड में पोल देगा तथा सारी जवाबदेही अब बिजली विभाग की है।
4.सभी मकान में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा तार जोड़ा गया। यदि इस प्रकार की खतरा एवं नियम है तो आपके विभाग द्वारा वास्तु विहार प्रबंधन से शाखा रोड में पोल क्यों नहीं लगवाया गया?
5. क्या उक्त प्रकरण में आपके विभाग की लापरवाही परिलक्षित नहीं होती है? तब जब सभी उपभोक्ताओं द्वारा नियमित रूप से बील का भुगतान किया जा रहा है।
6. क्या उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में किसी प्रकार की दुर्धटना होने पर केवल वास्तु विहार प्रबंधन जवाबदेह है? आप जवाबदेह नहीं है ंं
7. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा धोषणा किया गया कि बिहार में कहीं भी पोल पर खुली तार नहीं है।
क्या वास्तु विहार में बिजली विभाग द्वारा कवर तार लगाया गया है?
अस्तु अभिलंब समस्याओं का निराकरण कर वास्तु विहार परिवार को दुर्घटना से बचाया जाए।
विश्वासी
वास्तु विहार परिवार
बैजनाथपुर, सहरसा
Was this information helpful?
Post your Comment