महोदय,
निवेदन है कि आज दिनांक 20.08.2024 कि प्रातः की घटना का विवरण इस प्रकार है जिसकी शिकायत कन्डक्टर के पास उपलब्ध शिकायत पुस्तिका के पेज संख्या 1 से 3 मे कि गई है ( जिसकी प्रति संलगन है ) रूट संख्या 784 कि बस संख्या DL1PD 5350 (यमुना विहार डिपो) जिस बस का गोकल पूरी से चलने का समय प्रातः 8.04 पर है, जब यात्री इस बस के लिए निर्धारित बस स्टैन्ड पर जा रहे तो देखा कि बस फ्लाइओवर के नीचे खड़ी थी । जिसमे कुछ यात्री बस के अंदर बेठे थे । चालक से बात करने पर चालक द्वारा अन्य यात्रियों को बोला गया कि स्टैन्ड पर चलो बस वही पर आ रही है, फिर 08:07 बज गए तो इंतजार करने वाले यात्रियों ने देखा कि बस का चलने का समय हो गया है मगर बस चालक ने बस पर ब्रेक डाउन का बोर्ड लगा दिया । यात्रियों ने जब चालक से बात कि तो वो बोला कि मेरी मर्जी मे जाऊ या ना जाऊ । जब यात्रियों ने विडिओ बनाई तो उसके बाद कन्डक्टर द्वारा अपने चलान मे लिखना शुरू किया गया । आपको इस बात से भी अवगत किया जाता है कि इस बस के ज्यादातर यात्री सरकारी विभागों मे कार्यरत है, यात्रियों को इस चालक के मनमाने बर्ताव के कारण कार्यालयों मे जाने मे देरी होती है ।
2. इस चालक का व्यवहार प्रतिदिन इसी प्रकार का है । यह चालक लड़कियों को अपने पास खडा कर लेता है उनसे बाते करता रहता है । जिसके कारण बस चले पर ध्यान काम रहता है ।
3. इस संबंध मे आपसे पूर्व मे निवेदन है गोकल पूरी से प्रातः 8.20 बजे की बस का संचालन किया जाता था, जो सेवा वर्तमान मे बंद है । महोदय से निवेदन है कि इस समस्या का समाधान करने के साथ ही प्रातः 8.20 बजे की बस का संचालन पुनः करवाने का कष्ट करे |
भवदीय,
(कृषण पाल)
मोबाइल नंबर – [protected]
ई मेल – [protected]@gmail.com Was this information helpful? |
Post your Comment