Address: rajkot gujrat |
Website: www.twinsinternational.in |
श्रीमती सुनीता साहू पत्नी श्री ऋषि साहू निवासी 621 होटल हाईवे के पीछे मसीहा गंज सीपरी बाजार झांसी उत्तर प्रदेश 284003
(GSTIN- 09KJUPS1475Q1ZO) (MOB-[protected]) ___________प्रथम पक्ष
TWINS INTERNATIONAL
CORPORATE OFFICE-506, RIVERA WAVE COMPLEX, NEAR RPJ HOTEL, KALAWAD ROAD, RAJKOT-360001,
GUJARAT, INDIA (CUSTOMER CARE - +91 [protected])
REGISTERED OFFICE-SHOP-30 TO 33, PLOT-2, SURVEY NO 131 P/2, BAPA SITARAM COMPLEX-B, UNCHI
MANDAL, MORBI, GUJARAT, INDIA (CUSTOMER CARE - +91 [protected])
_______द्षवतीय पक्ष
महोदय,
मैं (प्रथम पक्ष) नें द्वितीय पक्ष से व्यापार हेतु कुछ शतो पर सहमनत बनी थी जो निम्न है।
➢ माल का भुगतान पहले करना होगा उसके बाद माल भेजा जाएगा।
➢ प्रथम पक्ष 10 प्रतिशत मार्जिन लाभ प्राप्त करेगा।
➢ एक डिलीवरी बॉय की सैलरी मिलेगी जो 12000 रू प्रतिमाह होगी।
➢ खराब या डैमेज माल की वापसी एक महीने के अन्दर होगी।
➢ एग्रीमेंट, माल प्राप्ति के एक महीने के अन्दर द्वितीय पक्ष, प्रथम पक्ष को देगा।
महोदय.
द्वितीय पक्ष को 1, 11, 000/- का भुगतान खाता के माध्यम से प्रथम पक्ष कर चुका था किन्तु द्वितीय पक्ष ने प्रथम पक्ष
को के वल 100, 117/- रू0 का ही माल दिया, शेष रूपयों का न तो माल भेजा गया और न ही उपरोक्त लिखित शतों को पूरा
किया गया।
महोदय, कं पनी ने जो माल भेजा वो खराब निकला जिसकी शिकायत कं पनी के कर्मचारी जो कि झांसी में कार्यरत थे उनको दी।
किन्तु कोई कदम नहीं उठाया गया। मैं पिछले छह महीने से कंपनी को लगातार फोन तथा ईमेल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश कर रही हूं
किंन्तु कोई जबाब नहीं मिल रहा। महोदय मैं थक चकी हूूं, तथा मानसिक तौर पर परेशान हो चुकी हूं। मैनें अपनी मेहनत की
सारी पूंजी इस व्यापार में लगाई थी किंतू कंपनी ने शुरू में ही धोखा दे दिया।
कंपनी के कर्मचारियों का ब्योरा निम्न है।
➢ SAGAR PATEL (MANAGING DIRECTOR TWINS INTERNATIONAL) (MOB-[protected])(RAJKOT, GUJRAT)
➢ PRAMOD MISHRA (GENERAL MANAGER TWINS INTERNATIONAL)(MOB-[protected]) (M-70, DARPAN
COLONY, THATHIPUR, GWALIOR, M.P.-474011)
➢ VIKAS KUMAR (ASM TWINS INTERNATIONAL)(MOB[protected]S/O RAMESH CHANDRA, DADIYA GAON, AJAADPURA
JHANSI U.P. 284003)
➢ MAHENDRA PAL (SALES OFFICER TWINS INTERTATIONAL)(MOB-[protected])(KHATI BABA JHANSI U.P.-284003)
महोदय जब से माल आया है तब से आज तक माल गोदाम मैं रखा हुआ है जिसके किराए का भुगतान मै(प्रथम पक्ष) प्रतिमाह
कर रही हूं।
महोदय, मैं इस कंपनी के साथ किसी भी तरीके का व्यापार नहीं करना चाहती इसलिए आपसे निवेदन है कि उचित कार्यवाई
कर, मुझे हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कंपनी को बाध्य किया जाए।
Was this information helpful?
Post your Comment