Indian Oil Corporation, Prasad — prasad indian oil corporation

Address: Rewa, Madhya Pradesh

प्रति
अध्यक्ष महोदय
इंडियन आइल कार्पोरेशन भारत सरकार नई दिल्ली
विषय- ग्राम पंचायत लपाव तहसील मऊ जिला चित्रकूट मे बृजेश कुमार उर्मलिया के नाम स्वीकृत किये गए पेटेल पम्प के आवेदन मे लगाए गए रिकार्डो की जांच कर लाइसेन्स निरस्त करने बाबत। एवं की गई हेरा- फेरी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने बाबत।

विषयान्तर्गत जांच के आधार निम्न है:-
1-यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया मूलत: म.प्र. के जवा तहसील की ग्राम पंचायत डभौरा के बार्ड क्र 9 मकान न. 514 मतदाता सूची क्र 1779 का निवासी है। म.प्र. के जवा जनपद का अध्यक्ष भी रह चुका है वर्तमान मे भी म.प्र. का निवासी है, फिर भी बृजेश कुमार उर्मलिया के नाम पर ु.प्र. के लपाव पटवारी हल्का अर्तगत पेट्टोल पम्प स्वीकृत किया गया। जिससे यह सावित होता है कि बृजेश कुमार उर्मलिया ने जायज नाजायज तरीके फर्जी रिकार्डो की खाना पूर्ति की और उ.प्र. व म.प्र. की सीमा पर पेटोल पम्प का लाइसेन्स प्राप्त किया । ताकि दोनों राज्यो के सीमा टेक्स की चोरी कर डीजल व पेट्टोल की काला बाजारी कर सके।
2- यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया को पेटेल पम्प का लाइसेन्स दिलाने इन्डियन आइल कार्पोरेशन के अधिकारियों की मिली भगत है जिनके सह पर रिकार्डो मे हेरा- फेरी की गई और आवेदन रिकार्ड समिटि कराये गये , न तो मौके की जांच की गई और उसके रिकार्डो को बारीकी से देखा।
3-यह कि लपाव की जिस पटवारी हल्का की भूमि पर बृजेश कुमार उरर्मलिया को पेटेल पम्प की स्वीकृति दी गयी है उसके चारो तरफ म.प्र. की भूमि है। जहा का बृजेश कुमार उर्मलिया निवासी भी नही है कही बाहर से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लगाया गया है। पूर्व के मतदाता सूची से मिलान कर सारे मामले तह तक पहुचा जा सकता है। बृजेश कुमार उरर्मलिया ने रिकार्ड समिट करने धोखा धडी की इस बात की मुझे पूरी जानकारी है।
4-यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया का पूर्व रिकार्ड भी धोजेवाज है, अपराधिक किस्म का भी रिकार्ड है जिसके सारे पूर्व रिकार्डो की जाच के बाद पूरी पेरा- फेरी की पुष्टि करता है।
5-यह कि बृजेश कुमार उर्मलिया को जिस स्थान पर पेटेल पम्प का लाइसेन्स दिया गया है उससे म,प्र. मे लगने वाले पेटेल पम्प के संचालको को नुकसान होगा और सीमा टेक्स चोरी का पेटेल व डीजल म.प्र मे आएगा, जिससे शासन को भी छति होगी।
6- यह कि बृजेश कुमार उर्मलिया का बडा भाई राजकुमार उर्मलिया बहुजन समाज पार्टी से सिरमौर क्षेत्र का विधायक है, इसीलिए पद का दुरुपयोग कर नाजायज तरीके रिकार्ड लगाए, लाइसेनस प्राप्त किया, और अपने विधान सभा क्षेत्र से लगे गांवों के बीच पेट्टोल पम्प खोला, जिससे शासन को भारी हानि होने की सम्भावना है, कई लोगों को काला बाजारी के चलते हानि उठानी पडेगी

योगराज तिवारी
ग्राम पो. बरहुला जिला रीवा म.प्र. मो. [protected], [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
 
2 Comments

Comments

president indian oil corporation — president indian oil corporation

प्रति
अध्यक्ष महोदय
इंडियन आइल कार्पोरेशन भारत सरकार नई दिल्ली
विषय- ग्राम पंचायत लपाव तहसील मऊ जिला चित्रकूट मे बृजेश कुमार उर्मलिया के नाम स्वीकृत किये गए पेटेल पम्प के आवेदन मे लगाए गए रिकार्डो की जांच कर लाइसेन्स निरस्त करने बाबत। एवं की गई हेरा- फेरी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने बाबत।

विषयान्तर्गत जांच के आधार निम्न है:-
1-यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया मूलत: म.प्र. के जवा तहसील की ग्राम पंचायत डभौरा के बार्ड क्र 9 मकान न. 514 मतदाता सूची क्र 1779 का निवासी है। म.प्र. के जवा जनपद का अध्यक्ष भी रह चुका है वर्तमान मे भी म.प्र. का निवासी है, फिर भी बृजेश कुमार उर्मलिया के नाम पर ु.प्र. के लपाव पटवारी हल्का अर्तगत पेट्टोल पम्प स्वीकृत किया गया। जिससे यह सावित होता है कि बृजेश कुमार उर्मलिया ने जायज नाजायज तरीके फर्जी रिकार्डो की खाना पूर्ति की और उ.प्र. व म.प्र. की सीमा पर पेटोल पम्प का लाइसेन्स प्राप्त किया । ताकि दोनों राज्यो के सीमा टेक्स की चोरी कर डीजल व पेट्टोल की काला बाजारी कर सके।
2- यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया को पेटेल पम्प का लाइसेन्स दिलाने इन्डियन आइल कार्पोरेशन के अधिकारियों की मिली भगत है जिनके सह पर रिकार्डो मे हेरा- फेरी की गई और आवेदन रिकार्ड समिटि कराये गये , न तो मौके की जांच की गई और उसके रिकार्डो को बारीकी से देखा।
3-यह कि लपाव की जिस पटवारी हल्का की भूमि पर बृजेश कुमार उरर्मलिया को पेटेल पम्प की स्वीकृति दी गयी है उसके चारो तरफ म.प्र. की भूमि है। जहा का बृजेश कुमार उर्मलिया निवासी भी नही है कही बाहर से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लगाया गया है। पूर्व के मतदाता सूची से मिलान कर सारे मामले तह तक पहुचा जा सकता है। बृजेश कुमार उरर्मलिया ने रिकार्ड समिट करने धोखा धडी की इस बात की मुझे पूरी जानकारी है।
4-यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया का पूर्व रिकार्ड भी धोजेवाज है, अपराधिक किस्म का भी रिकार्ड है जिसके सारे पूर्व रिकार्डो की जाच के बाद पूरी पेरा- फेरी की पुष्टि करता है।
5-यह कि बृजेश कुमार उर्मलिया को जिस स्थान पर पेटेल पम्प का लाइसेन्स दिया गया है उससे म,प्र. मे लगने वाले पेटेल पम्प के संचालको को नुकसान होगा और सीमा टेक्स चोरी का पेटेल व डीजल म.प्र मे आएगा, जिससे शासन को भी छति होगी।
6- यह कि बृजेश कुमार उर्मलिया का बडा भाई राजकुमार उर्मलिया बहुजन समाज पार्टी से सिरमौर क्षेत्र का विधायक है, इसीलिए पद का दुरुपयोग कर नाजायज तरीके रिकार्ड लगाए, लाइसेनस प्राप्त किया, और अपने विधान सभा क्षेत्र से लगे गांवों के बीच पेट्टोल पम्प खोला, जिससे शासन को भारी हानि होने की सम्भावना है, कई लोगों को काला बाजारी के चलते हानि उठानी पडेगी

योगराज तिवारी
ग्राम पो. बरहुला जिला रीवा म.प्र. मो. [protected], [protected]
विषय- ग्राम पंचायत लपाव तहसील मऊ जिला चित्रकूट मे बृजेश कुमार उर्मलिया के नाम स्वीकृत किये गए पेटेल पम्प के आवेदन मे लगाए गए रिकार्डो की जांच कर लाइसेन्स निरस्त करने बाबत। एवं की गई हेरा- फेरी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने बाबत।

विषयान्तर्गत जांच के आधार निम्न है:-
1-यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया मूलत: म.प्र. के जवा तहसील की ग्राम पंचायत डभौरा के बार्ड क्र 9 मकान न. 514 मतदाता सूची क्र 1779 का निवासी है। म.प्र. के जवा जनपद का अध्यक्ष भी रह चुका है वर्तमान मे भी म.प्र. का निवासी है, फिर भी बृजेश कुमार उर्मलिया के नाम पर ु.प्र. के लपाव पटवारी हल्का अर्तगत पेट्टोल पम्प स्वीकृत किया गया। जिससे यह सावित होता है कि बृजेश कुमार उर्मलिया ने जायज नाजायज तरीके फर्जी रिकार्डो की खाना पूर्ति की और उ.प्र. व म.प्र. की सीमा पर पेटोल पम्प का लाइसेन्स प्राप्त किया । ताकि दोनों राज्यो के सीमा टेक्स की चोरी कर डीजल व पेट्टोल की काला बाजारी कर सके।
2- यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया को पेटेल पम्प का लाइसेन्स दिलाने इन्डियन आइल कार्पोरेशन के अधिकारियों की मिली भगत है जिनके सह पर रिकार्डो मे हेरा- फेरी की गई और आवेदन रिकार्ड समिटि कराये गये, न तो मौके की जांच की गई और उसके रिकार्डो को बारीकी से देखा।
3-यह कि लपाव की जिस पटवारी हल्का की भूमि पर बृजेश कुमार उरर्मलिया को पेटेल पम्प की स्वीकृति दी गयी है उसके चारो तरफ म.प्र. की भूमि है। जहा का बृजेश कुमार उर्मलिया निवासी भी नही है कही बाहर से फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लगाया गया है। पूर्व के मतदाता सूची से मिलान कर सारे मामले तह तक पहुचा जा सकता है। बृजेश कुमार उरर्मलिया ने रिकार्ड समिट करने धोखा धडी की इस बात की मुझे पूरी जानकारी है।
4-यह कि बृजेश कुमार उरर्मलिया का पूर्व रिकार्ड भी धोजेवाज है, अपराधिक किस्म का भी रिकार्ड है जिसके सारे पूर्व रिकार्डो की जाच के बाद पूरी पेरा- फेरी की पुष्टि करता है।
5-यह कि बृजेश कुमार उर्मलिया को जिस स्थान पर पेटेल पम्प का लाइसेन्स दिया गया है उससे म, प्र. मे लगने वाले पेटेल पम्प के संचालको को नुकसान होगा और सीमा टेक्स चोरी का पेटेल व डीजल म.प्र मे आएगा, जिससे शासन को भी छति होगी।
6- यह कि बृजेश कुमार उर्मलिया का बडा भाई राजकुमार उर्मलिया बहुजन समाज पार्टी से सिरमौर क्षेत्र का विधायक है, इसीलिए पद का दुरुपयोग कर नाजायज तरीके रिकार्ड लगाए, लाइसेनस प्राप्त किया, और अपने विधान सभा क्षेत्र से लगे गांवों के बीच पेट्टोल पम्प खोला, जिससे शासन को भारी हानि होने की सम्भावना है, कई लोगों को काला बाजारी के चलते हानि उठानी पडेगी

योगराज तिवारी
ग्राम पो. बरहुला जिला रीवा म.प्र. मो. [protected], [protected]

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Indian Oil Corporation [IOC]
    customer care contacts
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    39%
    Complaints
    13284
    Pending
    0
    Resolved
    5157
    Indian Oil Corporation [IOC] Phone
    +91 99 1155 4411
    +91 98 4882 4365
    +91 81 2402 4365
    Indian Oil Corporation [IOC] Address
    SCOPE Complex, Core-2 7, Institutional Area, Lodhi Road, New Delhi, Delhi, India - 110003
    View all Indian Oil Corporation [IOC] contact information