Address: Jaipur, Rajasthan, 302012 |
सेवा में,
श्रीमान जेसीटीएसएल प्रबंधक,
जयपुर।
विषय: बस चालक द्वारा की गई अभद्रता के बाबत।
महोदय/महोदया,
श्रीमान से निवेदन है कि मई एक आम छात्र हूं। अपने अध्ययन कार्य के मुझे रोजाना सुबह बिंदायका से संस्कार (पांच्यावाला) आना होता है। आज जब मैं जयपुर शहर में सिवार मोड़ से गोनेर मार्ग पर चलने वाली जेसीटीएसएल की 11 नंबर लो-फ्लोर बस से आ रहा था तब बस चालाक ने मुझसे अभद्रता की। सारवाजिक तौर पर mujhse बदतमीज़ी की।
दरअसल पिछले 3 वर्ष से मैं इसी बस से हर रोज सफर कर रहा हूं। यह बस हमेशा संस्कार स्टॉप पर रुकती है। लेकिन आज सुबह जब 8:30 बजे सिवार मोड से रवाना रवाना होने वाली 11 नंबर बस में बैठकर संस्कार स्टॉप आने पर जब मैंने बस रोकने को कहा तो बस चालाक ने साफ़ तौर पर मन कर दिया।
बस चालाक ने बेवज़ह मुझसे बदतमीज़ी की। कहा कि बस नहीं रोकूंगा। जिसे बोलना है, बोल देना। इसी के साथ अपना नाम (रामसिंह) बताकर आगे से बस में नहीं बैठने की धमकी भी दी। सार्वजनिक तौर पर मेरा अपमान किया।
चालक ने बस को पांच्यावाला रोककर मुझे उतार दिया।वहां से मेरा शिक्षण संस्थान 2 किलोमीटर दूर रह जाता है। श्रीमान के प्रति उम्मीद ही नहीं पूर्ण विशवास है, कि आप इस समस्या को समझते हुए बस चालक पर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करेंगे। साथ ही मुझे शहर की बस व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करेंगे।
धन्यवाद,
भवदीय,
सोनू प्रजापत,
Bindayaka, Jaipur, Rajasthan, India,
[protected] Was this information helpful? |
श्रीमान जे.सी.टी.एस.एल. प्रबन्ध महोदय
राजस्थान सरकार
जयपुर
विषय:- बस परिचालक द्वारा टिकट नहीं देने के सन्दर्भ में |
महोदय जी,
राजस्थान सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही लॉ फलॉर बसों की व्यवस्था अत्यंत प्रशन्सनीय कार्य है | आज बस सन्ख्या 32 जिसका गाड़ी न. RJ14PD7978 है, के परिचालक ने मुझसे किराया लेकर मुझे टिकट नहीं दिया और बोला की टिकट की कोई जरूरत नहीं है यदि फ्लाइंग आएगी तो मैं सम्भाल लूगां, बस में मैंने रिद्धि-सिद्धी सर्किल से गजसिंहपुरा तक यात्रा की और मुझसे 10 रुपये (विद्यार्थी) लेकर टिकट नहीं दिया |
आशा है कि आप ऐसे भ्रष्टाचारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेंगे |
भवदीय
शन्कर