Address: Jaipur, Rajasthan, 302020 |
जगतपुरा से मानसरोवर होकर निर्माण नगर की तरफ जाने वाली 8 नम्बर बसों की अव्यवस्था के चलते स्टूडेंट्स और आमजन को भारी परेशानी करना पड़ रहा है।
जगतपुरा और सांगानेर क्षेत्र से, मानसरोवर और निर्माण नगर में स्थित कोचिंग और कॉलेज और अन्य संस्थानों में पढ़ने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इन स्टूडेंट्स की संख्या 100~150 स्टूडेंट्स प्रतिदिन की है।
कई कई बार 2 से 2:30 घंटे तक भी बस नहीं आती है, जो कि एक समस्या की बड़ी वजह है।
यहाँ तक कि निर्माण नगर/ मेट्रो स्टेशन से सांगानेर के लिए 8 नम्बर बस ही एक मात्र माध्यम है ट्रांसपोर्ट का। न तो इस एरिया से कोई भी मैजिक चलती है और न ही मिनी बस...!!
इसलिए आप से निवेदन है कि, कृपया 8 नम्बर बसों की अव्यवस्था को दूर करके इनका समुचित प्रबंध करें। या इसके अलावा निर्माण नगर से सांगानेर की तरफ मैजिक चलवाये जाएँ। Was this information helpful? |
Post your Comment