Address: Jaipur | Website: Jaipurbus.com |
सेवा में
श्रीमान जे.सी.टी.एस.एल. प्रबन्ध महोदय
राजस्थान सरकार
जयपुर
विषय:- बस परिचालक द्वारा टिकट नहीं देने के सन्दर्भ में |
महोदय जी,
राजस्थान सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही लॉ फलॉर बसों की व्यवस्था अत्यंत प्रशन्सनीय कार्य है | आज बस सन्ख्या 32 जिसका गाड़ी न. RJ14PD7978 है, के परिचालक ने मुझसे किराया लेकर मुझे टिकट नहीं दिया और बोला की टिकट की कोई जरूरत नहीं है यदि फ्लाइंग आएगी तो मैं सम्भाल लूगां, बस में मैंने रिद्धि-सिद्धी सर्किल से गजसिंहपुरा तक यात्रा की और मुझसे 10 रुपये (विद्यार्थी) लेकर टिकट नहीं दिया |
आशा है कि आप ऐसे भ्रष्टाचारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करेंगे |
भवदीय
शन्कर Was this information helpful? |
I have experienced same while travelling from new tp nagar to gandhipath in bus no. 7. Jctsl conductors are corrupt.