माननीय महोदय,
मेने 29 अगस्त 2015 को एक लिखित सूचना घिनोदा विद्युत मण्डल एवं मेल के माध्यम से भी एक सूचना दी थी जो मेल आईडी [protected]@mpwz.org थी । किन्तु आज दिनांक तक कही से किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया । जो शिकायत मेने लिखी थी । वो नीचे लिखी है ।
महोदय से निवेदन है की दिनांक १९ अगस्त २०१५ को रात्रि में 7.00 बजे घिनोदा गांव की लाइट बंद हो गई थी। जिसके लिए विद्युत मंडल पर केवल ऑपरेटर के अलावा कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था जिसके लिए एक लिखित सुचना दी है। जिसकी कॉपी आपको भी सबमिट कर रहा हुँ।
अतः महोदय से निवेदन है की इस समस्या पर उचित कार्यवाही करे। और जवाबदार कर्मचारी को दण्डित करे. यही विनय है।
प्रार्थी
मदन पाटीदार
[protected]
Was this information helpful? |
Post your Comment