Address: धेनु फीड सप्लीमेंट एल एल पी रामनगर ततियागंज चौबेपुर कानपुर नगर |
महोदय,
निवेदन है की प्रार्थी फैक्ट्री धेनु फीड सप्लीमेंट एल एल पी रामनगर ततियागंज चौबेपुर में एक अज्ञात महिला पिछले 4-5 दिनों से हमारी फैक्ट्री की बाउंड्री वाल से सटाकर टट्टर डाल कर अवैध रूप से कब्ज़ा/अतिक्रमण किया हुआ है I जब फैक्ट्री कर्मचारियो द्वारा उससे टट्टर को हटाने को बोला गया, तो वह किसी और भाषा में जवाब देती है जो की बंगाली प्रतीत हो रही है और ज्यादा बोलने पर वह निर्वस्त्र होकर फैक्ट्री गेट के सामने खड़ी हो जाती है I महिला के ऐसे व्यव्हार से वहाँ हमारी फैक्ट्री कर्मचारियो को उस महिला का उत्पीड़न से जूझना पड़ रहा है तथा रात में उसकी अतिक्रमण की हुई जगह पर 7-8 लोग आते है जो की वहा शराब पीकर हंगामा करते है और फैक्ट्री कर्मचारियो को परेशान करते है I
श्रीमान जी से निवेदन है की यथा स्थिति का निरिक्षण कर मामले का उचित समाधान कर महिला द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाने की कृपा करे I ताकि भविष्य में तेज रफ़्तार हाईवे के किनारे किसी भी हादसे से बचा जा सके I श्रीमान जी की महान दया होगी I
दिनांक- 26/07/2023 प्रार्थी
धेनु फीड सप्लीमेंट एल एल पी
रामनगर ततियागंज चौबेपुर
कानपुर नगर Was this information helpful? |
Post your Comment