महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी ने दिनांक 12.07.2017 को मोटरसाइकिल का एक्सीडेन्टल क्लेम रू0 18799.00 न्यू इण्डिया एश्योरेन्स कम्पनी, 15/60, ग्रीन हाउस, सिविल लाइन्स, कानपुर-208005 में जमा किया था जिसके एवज में प्रार्थी को रू0 10770.00 का भुगतान किया गया। कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों के अनुसार निम्नलिखित विवरण के अनुसार शेष राशि की कटौती की गयी हैः-
1. मेटल पार्ट्स की वैल्यू कम आँकी गयी है तथा उसके उपरान्त 10 प्रतिशत की कटौती भी की गयी है। (दस्तावेज संलग्न है)
2. प्लास्टिक पार्ट्स की वैल्यू कम आँकी गयी है तथा उसके उपरान्त 50 प्रतिशत की कटौती की गयी है। (दस्तावेज संलग्न है)
3. लेबर चार्जेज हेतु कुल रू0 3542.00 का दावा किया गया था लेकिन रू0 708.00 का ही भुगतान किया गया।
उल्लेखनीय है कि मोटरसाइकिल का बीमा कराते समय मोटरसाइकिल का क्रय मूल्य रू0 51100.00 के सापेक्ष बीमा कम्पनी द्वारा मोटरसाइकिल की टोटल वैल्यू रू0 41000.00 आँकी गयी थी जो कि क्रय मूल्य का 80.23 प्रतिशत था तथा इस संदर्भ में लगाये गये मेटल पार्ट्स की वैल्यू 78.12 प्रतिशत आँकी गयी है तथा इसके उपरान्त 10 प्रतिशत की कटौती की गयी है व प्लास्टिक पार्ट्स की वैल्यू 80.43 प्रतिशत आँकी गयी है तथा इसके उपरान्त 50 प्रतिशत की कटौती की गयी है।
उल्लेखनीय है कि बीमा कम्पनी द्वारा की गयी उपरोक्त कटौती अनुचित व अन्यायपूर्ण है अतः निवेदन है कि कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये बीमा पॉलिसी के अन्तर्गत प्रार्थी को निम्नलिखित विवरण के अनुसार भुगतान किया जाना चाहिएः-
कुल बिल राशि रू0 एसेसमेंट वैल्यू रू0 (क्रय मूल्य का 80.23%)
मेटल पार्ट्स 10455.00 8388.00
प्लास्टिक पार्ट्स 3290.00 2646.13
लेबर चार्जेच 3542.36 3542.36
कुल राशि 14576.00
कम्पलसरी एक्सेस -100.00
भुगतान योग्य कुल राशि 14476.00
अतः प्रार्थी को उपरोक्त राशि का भुगतान किया जाना चाहिए लेकिन मात्र रू0 10770.00 को भुगतान किया गया जिसके कारण प्रार्थी को काफी मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ा। अतः निवेदन है कि प्रार्थी को नियमानुसार उपरोक्त राशि का भुगतान करने की कृपा करें।
Mob. [protected]
Email id: [protected]@rediffmail.com
Was this information helpful?
Post your Comment