Address: Birhana road, Kanpur |
मैं आपके कानपुर शाखा का कन्ज्यूमर हूँ। मैने आपके कानपुर शाखा से स्कीम करवा रखी है जो कि पूरी हो चुकी है। जिसकी खरीद के लिए मै आपकी शाखा में गया। वहाँ पर आपके पास स्टाक ही नहीं है और न ही किसी तरह का कैटलाग जिससे मै डिजाइन पसन्द कर सकू। वहां पर मैनेजर के द्वारा मुझे कमप्यूटर पर डिजाइन दिखाई जा रही थी, क्या मजाक बना रखा है। यह तो वही बात हुई कि जो मेरे पास है ले लो नहीं तो जाओ। फिर स्कीम करवाने का क्या फायदा है। totally disppointed with your service. यह मेरी गलती थी जो आपके यहां स्कीम करवाकर पैसा फँसाया। करीब छः लाख रुपए मेरे कई दोस्तों द्वारा भी जमा किए गए थे कि बाद में लेगें पर सभी के साथ यही हुआ है। ऊची दुकान फीका पकवान Was this information helpful? |
Post your Comment