Resume Filling — Online fraud | |||
मैं आशीष कुमार तिवारी गोरखपुर का रहने वाला हूं और मैंने एक दिन जॉब सर्च किया और मुझे रिज्यूम फाइलिंग डॉट कॉम से फोन आया उसमें मुझे कंपनी में ऑनलाइन काम करने के लिए बताएं गया मैंने रिज्यूम फाइल करने का काम करने का बात किया उसके बाद मुझे एक मैसेज आया फिर हमसे ऑनलाइन एक फॉर्म पर सिग्नेचर कराया गया फिर हम से आधार कार्ड हमारा पैन कार्ड पर उसके साथ जो है हमारी सारी डिटेल्स ली गई फिर उन्होंने जो है 600 रिज्यूम भेजने का हमें नोटिस दिया फिर हमने जो है काम स्टार्ट किया लेकिन कंप्लीट रूप से काम न पाया क्योंकि काफी दिक्कतें जो है रिज्यूम फाइलिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर आ रही थी और हेल्पलाइन से भी कोई सब कोई भी हेल्पलाइन से कोई भी हम लोगों को सहायता नहीं मिली दोबारा फोन भी नहीं उठा फिर 31 अक्टूबर को हमारे पास कंपनी का एक वार्निंग मेला या फिर कंपनी का लीगल एडवाइजर हमको फोन करके बार-बार सूरत कोर्ट में आने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि अगर आप कंपनी का पोर्टल चार्ज पर नहीं करेंगे तुरंत तो मैं उसको जो है 1 तारीख को छोड़ कर के 2 तारीख सोमवार को यानी कोर्ट में फाइल प्रोसीड कर दूंगा जिसमें आप लोगों को यहां सूरत कोर्ट में आना होगा नहीं तो कुल मिलाकर ₹10000 हमें भेज दीजिए मैं इस तरीके का कोई भी पेमेंट नहीं करना चाहूंगा कृपया हमें मदद करें और बताएं कि हमें क्या करना चाहिए मैं इस तरीके के इस काम में फंसा हूं और मैं गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं Was this information helpful? | |||
1 Comment | |||
Kya karu