Safeshop कंपनी के लोग भोली भली जनता को पेसे कमाने का झूठा लालच देकर फसां रहे है | यह कम्पनी पहले safe and secure life के नाम से कारोबार कर रही थी । घोटाले कर इसने अब अपना नाम बदलकर safe shop रख लिया है । इस कंपनी ने पहले कुछ सरकारी जॉब वाले लोगो को अपने साथ मिलाया है और फिर उनको पैसा देकर इस इलाके की जनता को लुटने का काम दिया है | यहाँ की जनता पढ़ी लिखी कम है और सरकारी जॉब वाले लोगो से ये सोचकर की उनका उनसे काम पड़ता है उनकी बात मान लेते है और इस कंपनी में पैसा लगा देते है | कंपनी में जुड़े कुछ सरकारी लोग ज्यादातर पंचायत समिति और अध्यापक होने से लोग उन पर भरोषा करते है ये लोग यहाँ की अनपढ़ नासमझ जनता को बेवकूफ बना कर उनकी म्हणत का पैसा इस कंपनी में लगा रहे है | बदले में कंपनी उनको उसी पेसे में से कमीशन देती है | इन लोगो में रामू अध्यापक है गोतम लाल सचिव है दीपक जन्म मृत्यु अधिकारी है | ये लोग कम के सिलसिले में अपने पास आने वाली जनता को बेवकूफ बना कर उनका पैसा कंपनी में लगा देते है
इस प्रकार पहले भी कई कंपनियों ने इसे लोगो को लूटा है । अफसोस है कि कम्पनी परदे के पीछे सरेआम पौंजी स्कीम चलाकर जनता को लूट रही है और देश का सारा प्रसासन मूक दर्शक बना हुआ है ।
सवाल उठता है कौन करेगा कार्रवाई ? Was this information helpful? |
Post your Comment