Address: Jehanabad, Bihar, 804408 | Website: SBPDCL.in |
उंटा मदारपुर जहानाबाद, वार्ड सं0 - 05 में गौतम बुद्ध उच्च बिद्यालय के पश्चिम एवं रेलवे लाईन के सटे पश्चिम स्थापित 100 के0भी0ए0 का ट्राॅंसफार्मर लगा है, उस ट्रांस्फाॅर्मर का अर्थिंग कमजोर रहने के कारण हमेशा 200 वोल्टेज से कम ही रहता है। तीन फेज के लाईन में किसी वायर में 100, किसी में 130 तो किसी में 200 वोल्ट रहने के कारण ग्रामीणों द्वारा जिस वायर में ज्यादा वोल्टेज रहता है उसी में टोका फंसाने का कार्य सुबह से ही प्रारंभ हो जाता है। वोल्टेज इतना कम रहता है कि गर्मी के मौसम में विजली वाले पंखा चालू रहने के बावजूद हाथ का पंखा उपयोग करना पड़ता है। पानी का मोटर चालू करने के लिए इंतजार करना पड़ता है कि कब वोल्टेज 150 से उपर हो कि मोटर चालू कर पानी का टंकी भरा जाय।
कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता से मिलकर शिकायत करने पर उनके द्वारा जबाव दिया जाता है कि कम्पनी का नियम मात्र 8 फिट का पाईप ठोकना है, उसमें आपको वोल्टेड मिले अथवा नहीं। इसका एकमात्र समाधान ग्रामीणों से चंदा कर प्राईवेट रूप से बोरिंग कराना है।
ज्ञातव्य हो कि विजली विभाग द्वारा वोल्टेज तो सही नहीं दिया जा सकता है, परंतु विजली बिल मनमाने ढंग से देकर लोगों को परेशान अवश्य किया जा रहा है। कभी-कभी 2-3 कमरे वाले मकान में एक माह का लाखों में बिल आ जाता है तथा उसे सुधारने में कई महिने विजली कार्यालय में घुमना पड़ता है।
अतः अनुरोध है कि उपरोक्त में सुधार लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट किया जाय। Was this information helpful? |
Post your Comment