Address: Mumbai City, Maharashtra, 201308 |
विषय - भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड से अवैध निकाशी होने पर सहयोग ना करना
महोदय
निवेदन इस प्रकार हे कि शिकायत कर्ता योगेन्द्र कुमार पुत्र श्री अतरपाल सिंह A -191 Beta 1 पिन कोड -201308 ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है
आपको सूचित किया जाता हे कि शिकायत कर्ता भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड पिछले करीब एक वर्ष से इस्तेमाल कर रहा हे जिसकी
संख्या इस प्रकार हे- [protected] दिनांक 15 .01 .2018 को तीन बार इस क्रेडिट कार्ड से अवैध निकाशी की गयी हे जो की इस प्रकार हे
पहली अवैध निकाशी रूपए 10000 /(केवल दस हज़ार रूपए) समय 17.45
दूसरी अवैध निकाशी रूपए 5000 / (केवल पांच हज़ार रूपए ) समय 17.45
तीसरी अवैध निकाशी रूपए 4999 / (केवल चार हज़ार नोसो निन्यानमे रूपए) 17.45 जो की कुल
रूपए 19999 /(केवल उन्नीस हज़ार नोसो निन्यानमे रूपए ) के रूप मे एयरटेल मनी को की गयी
जिसके OTP व अवैध निकाशी की, सूचना शिकायत कर्ता के रजिस्टर मोबाइल नो [protected] प्राप्त हुई है
इसी सूचना के आधार पर शिकायत कर्ता ने SBI CREDIT CARD कस्टमर केयर के नो [protected] समय
17.56 दिनांक 15.01.2018 को शिकायत दर्ज़ कराई हे rFkkkcSd ds nkjk शिकायत नो[protected]
सभी सूचनाएं भारतीय स्टेट बैंक को फ़ोन व ईमेल के माध्यम से दर्ज करायी गयी
परंतु लगातार सम्पर्क करने पर बैंक के द्वारा किसी भी प्रकार की
जानकारी व सहयोग नही मिला जिससे शिकायत करता की मनोदशा काफी खराब रही /
श्रीमान जी आपसे निवेदन हे कि भारतीय स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और
और शिकायत कर्ता की सभी अवैध निकाशी उसके क्रेडिट कार्ड मे जल्दी से जल्दी रिफंड कराई जाये /
आपकी अति कृपया होगी
धन्यवाद
शिकायत कर्ता
योगेन्द्र कुमार
A-191 Beta -1 ग्रेटर नोएडा
क्रेडिट कार्ड नो[protected]
मोबाइल नो - [protected]
Was this information helpful?