Address: 284404 | Website: sbi |
सेवा में
श्रीमान शिकायत अधिकारी महोदय
भारतीय स्टेट बैंक
विषय-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के ऋण अनुदान दिलाने के सम्बन्ध में।
महोदय
विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी ने भारतीय स्टेट बैंक -शाखा -बुदनी मड़ावरा, जिला-ललितपुर, उ0प्र0 से मार्च2016 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की योजना अनुसार रुपये तीन लाख का ऋण लिया था एवं बैंक द्वारा निर्धारित समस्त आवश्यक ओपचारिकता पूरी की एवं बैंक द्वारा निर्धारित क़िस्त हर माह समय से जमा कर रहा हूँ।महोदय अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनानुसार प्रार्थी को ऋण राशि पर 35प्रतिशत अनुदान मिलता है एवं जिस दिन से अनुदान राशि बैंक में आ जाती है तभी से अनुदान राशि पर व्याज बंद कर दिया जाता है।अतः प्रार्थी की अनुदान राशि रूपये 105000 मई 2016 में ही भारतीय स्टेट बैंक -शाखा -बुदनी मड़ावरा, जिला-ललितपुर, उ0प्र0 को प्राप्त हो चुकी है जिसे बैंक द्वारा न तो प्रार्थी के खाते में जमा किया गया न है अनुदान राशि पर प्रार्थी का ब्याज बंद किया जा रहा है अतः जो योजना के नियम का कठोर उल्लंघन है और प्रार्थी से पूरी ऋण राशि 300000रूपए पर ब्याज लिया जा रहा है इस सम्बन्ध में प्रार्थी ने शाखा प्रबंधक महोदय से कई बार अनुदान राशि पर लगने बाले ब्याज को बंद करवाने के सम्बन्ध में विनती की इस पर प्रबंधक महोदय ने कुछ दिन में अनुदान खाते में भेजने का आश्वासन दिया परन्तु एक वर्ष होने पर भी न तो अनुदान प्रार्थी के खाते में भेजा गया न है उतनी राशि पर ब्याज बंद हुआ अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी की अनुदान राशि नियमानुसार प्रार्थी के खाते में डलवाने एवं मई 2016 से अनुदान राशि पर लिए गए नियमविरुद्ध ब्याज का भुकतान प्रार्थी को कराने की कृपा करे।
श्रीमान जी की अति कृपा होगी।
प्रार्थी
श्यामकिशोर पुत्र श्री कैलाशचंद्र सोनी ग्राम व पोस्ट -मड़ावरा
जिला-ललितपुर उ0प्र0
खाता सं0-[protected]
मो0न[protected] Was this information helpful? |
Post your Comment