Address: Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh, 201301 | Website: www.tripgateway.in |
प्रिय दोस्तों
मेरा नाम प्रदीप वर्मा है।मैं आप सभी को उन कंपनियों के बारे में बताना चाहता हूँ, जो अपने लाभ के लिए किस तरह से पैसा कमाती है। एक ऐसा की उदाहरण है trip gateway कंम्पनी । यह कंपनी लोगों tour package उपलब्ध कराती है। इस कंपनी की बेबसाइट है tripgateway.in, यह कंपनी अपने promotion के लिये एक और फर्जी कंपनी बनाये हुये है जिसका नाम [protected]@tripgatway.in है । जिसमे लोगों से झूठ बोलकर कंपनी के account में पैसा डलवाने के लिए नुमाइंदे (agents) बिठाये गए है। ये agents लोगो को ठगने का काम करते है। ऐसा कुछ मेरे साथ हुआ है। पहले मेरे पास कॉल आया कि हम trip gateway से बोल रहे है अगर आप हमारा टूर पैकेज़ बुक करते है तो कंपनी आपको टूर पैकेज तो देगा ही उसके साथ आपको गिफ्ट के रूप में samsung j7 दिया जावेगा एवं यह गिफ्ट आपको 7दिवस में प्राप्त हो जावेगा। इस पैकेज कीमत 8999 रुपये थी। कुछ समय तक तो इन लोगों ने काफी बहाने बनाये, फिर ज़्यादा समय होने के पश्चात इन लोगों ने पुनः फ़ोन किया और कहा कि आपको जो गिफ्ट देना था वो अभी हमारे पास उपलब्ध नहीं है। अगर आप अपना गिफ्ट अपडेट करवाते है, तो आपको Samsung 7s edge जो अभी हमारे पास उपलब्ध है, 7 दिवस में मिल जावेगा। इसके लिये आपको 8999 रूपये देने होंगे । मैंने इस कंपनी की शिकायत complend portal पर डाली तो कंपनी ने काफी नियम बताने प्रारंभ कर दिये और कहा कि हमने तो आप से कभी गिफ्ट के बारे में नहीं कहा है और जो agents आपसे गिफ्ट के बारे में क्या comment करते है उनसे हमें कुछ लेना देना नहीं है । जब मैने पूछा की वो agents तो आपके है उन्होंने जो पैसा लोगों से झूठे comments करके आपके account में पैसे डलवा रहे है तो कैसे कह सकते है कि वो आप से अलग है और अलग है तो आप उनको बचा क्यों रहे है आप उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर क्यों नहीं दे रहे है मैं उनकी आलेकिन इन लोगों को यह पता नहीं है कि जिस तरह से ये लोग अपना account भर रहे है और जिस परिवार के लिए ये पैसा कमा रहे है और जितने बजी लोग इस कार्य में सम्मलित है उन लोगो के परिवार कभी भी सुखी नहीं रहेगें ।जो लोग दूसरे के परिवार की मेहनत की कमाई धोके से हड़प रहे है, उनके परिवार कभी नहीं बसेंगे। मैं ज़्यादा नहीं कह रहा हूँ मैं समय का इंतजार करूँगा। अगर इस कंपनी में एक भी ऐसा व्यकि है जो ऊपर वाले से डरता है तो वह मुझे बताना की प्रदीप आप सही थे । मैं आज भी आप से कह रहा हूँ की इस तरह के फर्जी कार्य बंद कर देवे। Was this information helpful? |
Post your Comment