नमस्कार,
आज सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद भी और ११ साल तक आपके बैंक मे अकाउन्ट रखने के बाद भी ये महसूस हुआ कि क्यों सरकारी बैंको मे अपना अकाउन्ट
नही खुलवाना चाहिये, कृपया ये स्पष्ट करें कि एक चेकबुक और एक विदड्राल फार्म मे किसकी प्रिंटिंग कास्ट ज्यादा है, यदि ग्राहक चेकबुक होते हुए भी यदि निकासी के लिये फार्म भरता है तो कृपया उसे धनराशि की अदायगी करते हुए फार्म की प्रिंटिंग लागत काट कर धनराशि अदा की जाये, साथ ही ग्राहक को इसके बारे मे स्पष्ट जानकारी दी जाये, और हो सके तो अखबारों मे इसके लिये गजट भी निकलवा देना चाहिये कि चेकबुक होने की दशा मे निकासी के लिये फार्म का प्रयोग करना वर्ज्य है, अपितु दण्डनीय अपराध है. वैसे आपके बैंक की शाखाओं के कुछ कर्मचारी इतने मित्रवत हैं कि दोबारा बैंक जाने के बारे मे दस बार सोचना पड़ता है...
बाकी सब ठीक है..
Sarvadarshan Chaturvedi
a/c holder o[censored]NION BANK of INDIA
Union Bank of India customer support has been notified about the posted complaint.
I got 2000 credit to my account but 2500 is not credited in my account.