Address: Jaipur, Rajasthan, 303338 |
मेरे रिश्तेदार दिनांक 02.04.2017 को (हरिद्धार अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में) हरिद्धार से अजमेर आ रहे थे, उसी दौरान करीब रात्रि 2 बजे से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन रोककर सभी यात्रियों से लूटपाट की गई। मेरे रिश्तेदारों के भी दो मोबाईल ले गये एवं सभी यात्रियों के साथ लूटपाट की गई। मेरे रिश्तेदार एवं किसी एक अन्य यात्री द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उनके द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इस खबर को ना तो किसी अखबार में प्रकाशित करवाया गया और ना ही किसी न्यूज चैनल पर दिखाया गया। अज्ञात लोगों द्वारा चोरी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। रेल्वे द्वारा किसी भी कोच में कोई पुलिसकर्मी तैनात नही था, जिस कारण यह घटना हुइ। ऐसी वारदातों को रेलवे द्वारा दबाया जाता है। लोगों द्वारा ट्रेन के सफर को सबसें सुरक्षित माना जाता है उसे असुरक्षित माना जावेगा और हरिद्धार जाने के प्रति जो लोगों की आस्था है वो खत्म हो जायेगी। कृपया कार्यवाही करावें। Was this information helpful? |
Post your Comment