Address: North Delhi, Delhi |
श्रीमान जी,
में आपको अपनी समस्या से अवगत कराना चाहती हु , में रोज़ सुबह नत्थू पूरा से कैंप ग्रामीण सेवा रूट नंबर 66 का उपयोग करती हु. जिसका रूट नत्थूपुरा से कैंप तक होता है , लेकिन सभी ग्रामीण सेवा के चालक कैंप ना जाकर बुरारी बाई पास तक ही जाते है. और सवारियों को वोही उतार देते है, अगर उनसे इस बात का विरोध करते है तो वो लोग गाली गलोच और दुर्व्यवहार पर उतर आते है, फिर चाहे वो महिला यात्री ही क्यों ना हो. और अगर कोई ग्रामीण सेवा वाला जाने को तैयर होता है तो फिर वो ज्यादा किराया वसूलता है, जिससे सुबह के समय ऑफिस जाने में बहुत परेशानी होती है. इसलिए में कुछ ऑटो वालो के नंबर बता रही हु,
DL2W-3500
DL2W-0718
DL2W-3730
आपसे विनती है इस दिशा में कुछ सकारात्मक कारवाई करे, आपकी अति कृपा होगी.
प्रार्थी
उषा Was this information helpful? |