मेरा नाम आरती गौतम है मेरे पति सिद्धार्थ सिंह ने कोटक महिंद्रा से एक कार लोन लिया था जिसकी लोन ID CF15078658 है दुर्भाग्यवश उस पीरियड में मेरे पति की दोनो किडनी फेल होने की वजह से डेथ हो गई ।
मेरे पति जब बीमार थे तो मैंने रिकवरी एजेंट से लोन कवर से रिकवरी करने की बात कही लेकिन वो लगातार मेरे पति को धमकी देते रहे और उस कंडीशन में उन्हें किस्त के लिए परेशान करते रहे जिस वजह से वो शारीरिक रूप से और जादा बीमार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई
उनके मरने के बाद भी लोन वाले परेशान करना बंद नहीं कर रहे है और पैसे की मांग कर रहे है ।मैंने गाड़ी की NOC मांगी तो बोल रहे पहले पैसे दो तब NOC मिलेगी अब बताइए मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है मैं कहा से लोन की किस्त अदा करू जबकि बैंक ने सिक्योर्ड लोन दिया था फिर बॉरोवर की मृत्यु के बाद पैसे की डिमांड क्यू की जा रही है।
Mob-[protected]
Was this information helpful? |
Post your Comment