Address: Rewa, Madhya Pradesh, 486117 |
श्री मान जी से सविनय निवेदन है की मैं रामविलाश द्धिवेदी पिता सोमेश्वर प्रशाद द्धिवेदी
ग्राम हीरुडीह पोस्ट ऑफिस गोदरी न . 27 थाना गढ़ जिला रीवा (म.प्र.) दिनांक 02/03/2015 के रात को मेरे घर में आग लगा दिय जिसमे पुलिस रिपोर्ट करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुआ और फिर से दिनांक 03/03/2016 को आग लगा दिय जो कि घर के सभी दरवाजों में बहार से लाक लगा दिय और कुए के पास रस्सी राखी थी तो उसको भी ले गए उन लोगो का योजना थी घर के अंदर ही मर डालने का लेकिन ऐसा नहीं हुआ मैंने जब उप पुलिस थाना लालगाओं में रिपोर्ट लिखबाने गया तो पुलिस ने रोजनामचा में रिपोर्ट नहीं दर्ज किया बोला की एक अव्लिकेशन लिखो मैंने लिख कर दिया उस में हस्ताक्षर करके दे दिए न तो सील लगे और न तो रिपोर्ट नंबर दिय | और बोले की आप का रिपोर्ट हो गया है आप जाओ मैं कल आउगा लेकिन अभी तक आए ही नहीं ऐसे मेरे घर के पास में ही एक गरीव मज़दूर समयलाल कोरी पिता स्व . परमेश्वर कोरी के घर में भी आग लगी आग लगी तो उसने भी रिपोर्ट लिखवाने लालगाओं गया और रिपोर्ट लिखे के बाद पुलिस अभी तक मौका भी नहीं किया जो की आग लगे एक साल हो गया गाओं की 2 - 3 घटनाय और भी है जिसका पिछले छ: से सात महीने पहले मैंने सुचना एस पी श्री आकाश जिंदल सर को भी दिया गया था लेकिन अभी तक कोई पुलिस कारवाही नहीं हुआ | अगर पुलिस प्रसाशन ऐसे ही रहा तो आए दिन बहुत बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावना हो सकती है |
अतः आप से सविनम्रय निवेदन है की पुलिस जांच का आदेश दिया जय और दोसियो को उचित से उचित कार्यवाही की जाने की अनुमति प्रदान कीजै Was this information helpful? |