Address: Fortis hospital Mohali |
श्रीमान जी,
मेरे भाई सुनील वर्मा को 2 मई 2023 को गोली लगने पर इलाज के लिए fortis hospital mohali मैं दाखिल किया गया 2 मई 2023 को रात 11:30 बजे ऑपरेशन किया गया, ऑपरेशन ठीक से हो गया, 4 मई को सुनील होश आ गया था, 2-3 दिन बाद सुधार को देखते हुए भाई को वेंटिलेटर से हटा दिया गया था, हमे आश्वाशन दिया गया कि अगले 2-3 दिन मैं हम सुनील को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर देंगे, सुनील को खाना खिलाना-पिलाना शुरू कर दिया था
11 मई को सुनील की स्थिति मे बहुत अच्छा सुधार हो गया था,
12 मई को फोर्टिस हास्पिटल की तरफ से सुनील का पहला MRI BRAIN किया गया.
उसके तुरंत बाद शाम को सुनील के सांस लेने मैं समस्या आने लगी
13 मई को सुनील को Vantimask लगाया गया स्थिति ज्यादा खराब होने लगी तो 14 मई को हॉस्पिटल द्वारा मुँह के द्वारा लंबी नाली डालकर वेंटिलेटर लगाया गया ओर पैनिक स्थिति बना दी गई, ओर डॉक्टर के द्वारा हमे कहा गया कि अचानक स्थिति critical हो गयी है हमे कोई उचित कारण हॉस्पिटल की तरफ से नही बताया गया
19 मई को गले मे सुराग करके वेंटिलेटर लगाया गया हमने वह की स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल को बदलने का निष्चय किया क्योंकि इलाज ठीक से नही किया जा रहा था और हमे लग रहा था कि इलाज मैं बहुत ज्यादा लापरवाही बरती जा रही है
22 मई को हम अपने भाई सुनील को GMCH सेक्टर 32, हॉस्पिटल मैं एमरजेंसी मैं दाखिल किया गया
प्राइवेट वेंटिलेटर एम्बुलेंस के जरिये हम सुनील को हॉस्पिटल लेकर गए क्योंकि फोर्टिस हॉस्पिटल के द्वारा रेफर नही किया बल्कि केस को LAMA मैं ही छोड़ दिया, ओर हमे मजबूरी के चलते LAMA FORM पर SIGN करने पड़े क्योंकि वहाँ से सुनील को निकालना जरूरी था इलाज के दौरान हमे GMCH SECTOR 32 HOSPITAL मैं हमने FORTIS HOSPITAL MOHALI, की पेसेंट की समरी दी गई, तब हमें GMCH 32 के डॉक्टर की टीम के द्वारा बताया गया 12 मई को किया गया MRI की वजह से ही सुनील की स्थिति CRITICAL हुई, क्योंकि ऑपरेशन के बाद गोली के खोल को नही निकाला गया और जब शरीर के किसी भाग मेटल हो तो उसका MRI नही किया जा सकता
इस स्तिथि मैं MRI करने पर पेसेंट की जान को भी खतरा होता है.
अगर सही समय पर हम अपने भाई सुनील को वहाँ से नही निकालते तो वो लोग बार बार गलत इलाज के द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे देते.हमे GMCH 32 के इलाज के दौरान बनाई गई ICU SUMMARY से हमे ये पता चला कि शरीर मे मेटल होने पर MRI करना MEDICAL NAGLAINCE के तहत कानूनी अपराध है, कृपया fortis hospital mohali के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, उनके द्वारा जो के आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न हमारा किया गया हमे उचित न्याय दिलवाया जाए.
धन्यवाद सहित
Was this information helpful?
Post your Comment