Address: Jaipur, Rajasthan | Website: www.rsrtc.rajasthan.gov.in |
दिनांक 16.05.2014 को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर की वोल्वो मर्सिडीज बस से जयपुर से शिमला की यात्रा के दौरान दिनांक 17.05.2014 को सुबह चण्डीगढ् से शिमला जाते हुए कुमारहट्टी हाईवे पर एक घुमाव पर अचानक बस की डिग्गी का लॉक टूट जाने के कारण मेरे दो बैग सामने से आ रही बोलेरो गाडी में फॅसने से क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें रखे कपडे, जुते, कैमरा व अन्य सामान की क्षति हुई जिससे मुझे 24500/- रूपयें की हानि हुई । अत: कृपया मुझे उक्त राशि का पुनर्भरण करावें।
शिकायत विरूद्ध - जोनल मैनेजर, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, मुख्यालय, जयपुर।
शिकायत कर्त्ता - श्री अमित मिश्रा, प्लाट नं0 76, श्री रामनगर डी, बाईपास रोड, झोटवाडा, जयपुर मो0 [protected] Was this information helpful? |
Post your Comment